स्वाति कुमारी
इस फोटो में श्वेता तिवारी ने डीप नेक ब्लाउज और लैवेंडर कलर की प्री- ड्रेप्ड साड़ी के साथ ड्रॉप डाउन ईयररिंग्ज कैरी किए हैं।
एक्ट्रेस ने वाइड बॉर्डर्ड ब्लू सिल्क साड़ी को सिल्वर वी नेक ब्लाउज़ पहना है। बड़े झुमके और खुले बालों में वे खूबसूरत लग रही हैं।
श्वेता ने येलो शीयर शिफॉन साड़ी के साथ मैचिंग मिरर वर्क ब्लाउज़ पहना है। कोहल आईज़, ग्लॉसी लिप शेड और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
श्वेता तिवारी डीप नेक हॉल्टर नेक ब्लाउज, रेड कलर की साड़ी, हैवी ईयररिंग्ज, सटल मेकअप और खुले बालों में कहर ढा रही हैं।
श्वेता तिवारी ने पिंक कलर की वाइड बॉर्डर्ड साड़ी को मैचिंग स्ट्रेट कट ब्लाउज़ और मिनिमल जूलरी के साथ कैरी किया है।
एक्ट्रेस ने लाइट पिंक कलर की प्री-ड्रेप्ड रफल डिज़ाइन साड़ी को हैवी नेकलेस और ब्रेसलेट के साथ पेयर किया है।
श्वेता तिवारी के पर्पल अनारकली सूट में कौड़ी और घुंघरू से कारीगरी की गई है। पर्ल स्टडेड झुमकों से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
लैवेंडर कलर की साड़ी के साथ मैचिंग सेक्विन ब्लाउज़ पहनें श्वेता बेहद खूबसूरत लग रही हैं। डायमंड नेकलेस से उन्होंने लुक पूरा किया है।
स्वाति कुमारी