सावन में स्टाइल करें सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड ये हरी साड़ियां

FASHION

स्वाति कुमारी

पीकॉक ग्रीन शिमर साड़ी के साथ प्रियंका चोपड़ा ने मैचिंग प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ पहना है। स्लीक हेयर स्टाइल उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

नयनतारा ने हरे रंग की कॉटन साड़ी के साथ बन हेयर स्टाइल बनाया है। स्मोकी आईज़ और झुमकों से उन्होंने लुक कंप्लीट किया।

दिव्या खोसला कुमार ने पैरट ग्रीन कलर की फ्लोरल साड़ी के साथ कट स्लीव्स ब्लाउज़ पहना है। शॉर्ट हेयर स्टाइल उन पर खूब जच रही है।

नोरा फतेही ने ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी के साथ मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ और डबल लेयर्ड पर्ल नेकलेस स्टाइल किया है।

ग्रीन चंदेरी सिल्क साड़ी के साथ तेजस्वी प्रकाश ने पिंक क्लोज़ नेक ब्लाउज़ पेयर किया है। पर्ल ज्वेलरी लुक को एन्हेंस कर रही हैं।

ग्रीन गोटा पट्टी वर्क वाले साड़ी के साथ अदिति राव हैदरी ने मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है। गले में चोकर नेकपीस के साथ बालों में गजरा लगाया है।

शिल्पा शेट्टी ने एमराल्ड ग्रीन रफल्ड साड़ी को मैचिंग शिमरी ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है, जो देखने में बिल्कुल परफेक्ट लग रहा है।

हिना खान ने ग्रीन प्रिंटेड शिफॉन साड़ी के साथ मैचिंग बलून स्लीव्स ब्लाउज़ पहना है। मिडिल पार्टिंग हेयर स्टाइल और झुमके जच रहे हैं।

जाह्नवी कपूर ने ग्रीन शिफॉन साड़ी के साथ ब्लू हॉल्टर नेक ब्लाउज़ कैरी किया है। छोटे-छोटे ईयररिंग उन्हें स्मार्ट लुक दे रहे हैं।

अनुष्का शर्मा ने पेस्टल ग्रीन फ्लोरल साड़ी पहनी है। इस शिफॉन साड़ी के बार्डर पर गोटा वर्क है, जो इसे खूबसूरत बना रहा है।

प्रियंका चोपड़ा के खूबसूरत लहंगा लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी