प्रतिमा सिंह

घने और हेल्दी बालों के लिए सुबह से लेकर शाम तक ऐसे करें देखभाल  

          Hair Care

बालों को टूटने से बचाने के लिए मोटी दांत वाली कंघी से अपने बालों को सुलझाएं। उलझे हुए बालों के साथ काम करने से बचें।

बालों को सप्ताह में दो बार धोना ही पर्याप्त है। ज्यादा धोने से बालों की नमी खत्म हो जाती है। बालों को रोज धोने से पर हेज करें।

कंडीशनर से बालों की मालिश न करें। इसकी जगह बालों में हेयर सीरम का इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। 

घर के बाहर जाने से पहले बालों को खुला छोड़ने की जगह किसी बैंड की मदद से टाई कर लें और किसी रेशमी स्कार्फ में लपेट लें।

बालों की देखभाल के लिए रोजाना शाम के समय कंघी करें। आप रात में सोने से पहले भी बालों को कंघी कर सकते हैं।

बालों को हेल्दी रखने के लिए दिन में या सोते समय  हेयर सीरम लगाकर ढीली चोटी करेंगी तो आपको कमाल का असर दिखेगा।

उलझे हुए बालों के साथ आप सोएंगी और सुबह उनपर कंघा चलाएंगी तो वो ज्यादा टूटेंगे। इसलिए अपने बाल सुलझा कर ही सोने जाएं।

इसके अलावा सोने के लिए हमेशा सैटिन या सिल्क तकिए के कवर का इस्तेमाल करें। दरअसल इससे आपके बाल कम टूटेंगे।

प्रतिमा सिंह

Weight loss: तेजी से वजन घटाने के लिए पीरियड्स खत्म होते ही खाएं ये चीजें (