प्रतिमा सिंह

मॉनसून के लिए बेस्ट स्किन केयर गाइड

         Beauty tips

बरसात में लाइट क्लींजर का इस्तेमाल करें ताकि आपके चेहरे का नेचुरल ऑयल बरकरार रहे। कठोर क्लींजर के उपयोग से हमारे त्वचा की नमी को बनाने वाली परत नष्ट हो सकती है, जिससे स्किन में जलन, ड्राइनेस हो सकती है। 

         स्टेप 1 -जेंटल क्लींजर 

बारिश के मौसम में स्किन पोर्स खुले होते हैं, जिसमें डस्ट और धूल मिट्टी जाने से आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। चेहरे के रोमक्षिद्रों को बंद किए बिना उनमें नमी पहुंचाने वाले एक हल्के नॉन ग्रीसी मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें। 

  स्टेप 2- लाइटवेट मॉइश्चराइजर 

बारिश के मौसम में भी सनस्क्रीन लगाना जरूरी होता है। इस मौसम में चेहरे पर एक्सेस ऑयल मौजूद होता है, जिसके लिए जेल या वॉटर बेस्ड सनस्क्रीन अप्लाई करें। ये लाइट होने के साथ ही इनका टेक्सचर भी नॉनस्टिकी होता है। 

     स्टेप-3 जेल बेस्ड सनस्क्रीन

अपने चेहरे के एक्सेस ऑयल को मैनेज करने के लिए आप मेकअप करने से पहले मैटिफाइंग प्राइमर अप्लाई करें, जो मेकअप को लंबे समय तक बनाने में मदद करेगा। वहीं हल्का और वाटरप्रूफ फाउंडेशन त्वचा की नमी बनाए रखेगा।

    स्टेप 4- लाइटवेट फाउंडेशन 

मानसून में चेहरे पर हमेशा तेल और नमी की समस्या बनी रहती है। ऐसे में मेकअप को सेट करना और इसे लॉन्ग लास्टिंग बनाना काफी मुश्किल होता है तो  चेहरे के एक्सेस ऑयल को ऑब्जर्व करने के लिए लूज पाउडर का इस्तेमाल करें।  

          स्टेप 5 -लूज पाउडर  

मेकअप करने के बाद अगर आप चाहती हैं कि आपके चेहरे पर तेल ना दिखे तो आप ब्लोटिंग पेपर का उपयोग जरूर करें यह मेकअप को बिना खराब किया एक्सेस तेल को हटाने में मदद कर सकते हैं लेकिन इन्हें चेहरे पर धीरे-धीरे डैप करें। 

 स्टेप 6- ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल 

बरसात के मौसम के लिए क्रीमी लिपस्टिक लगाने की जगह सेमी मैट या मैट फिनिश वाले लिपस्टिक शेड को ही चुनें क्योंकि यह लोॉन्गग लास्टिंग होते हैं और जल्दी स्मज नहीं होते हैं, जिससे आपका मेकअप फ्रेश एंड फिनिश नजर आता है।

स्टेप 7- मैटिफाइंग लिपस्टिक अप्लाई करें 

Makeup : डार्क स्किन टोन के लिए मेकअप स्टेप-बाय-स्टेप

प्रतिमा सिंह