प्रतिमा सिंह

Makeup : डार्क स्किन टोन के लिए मेकअप स्टेप-बाय-स्टेप  

           Makeup

एक बात हमेशा अपने दिमाग में रखें कि आपका लक्ष्य अपनी त्वचा के रंग को निखारना है ना कि उसे ढकना। आपको बस अपने अंडरटोन की पहचान करनी होगी जो आपके रंग के फर्स्ट शेड को हाईलाइट करता है।  

      सही फाउंडेशन का चुनाव

चेहरे के ब्लैक स्पॉट्स या आंखों के नीचे काले घेरे के लिए कंसीलर या कलर करेक्टर का इस्तेमाल जरूर करें। यह काले धब्बों को कवर करने  करता है। इस टोन के लिए वेज कलर या ऑरेंज कंसीलर सही रहता है। 

  डस्की स्किन के लिए कंसीलर 

प्रोडक्ट्स को उंगलियों से ब्लेड करने के बजाय अच्छे ब्रश का इस्तेमाल करने से मेकअप परफेक्ट दिखेगा। फाउंडेशन ब्रश चुनने के लिए ध्यान रखें कि ब्रश काफी घना हो जिससे फाउंडेशन अप्लाई करना आसान हो।  

     मेकअप के लिए अच्छा ब्रश

फाउंडेशन आपकी स्किन को इवेंन टोन देता है लेकिन हाइलाइटर और ब्रोंजर के साथ कंटूरिंग इसे जीवंत करने में सहायता कर सकता है। कंटूरिंग को तब तक ब्लेड करना है जब तक कि आपका चेहरा नेचुरल ना दिखे। 

       कंटूरिग भी है जरूरी स्टेप

मेकअप के बाद आपके गाल गुलाबी या आडडू के रंग के दिखने चाहिए। यह आपको डेजी और फ्रेश दिखने में मदद करेगा। आप ओकेजन या फंक्शन के हिसाब से रंग का चुनाव करें जो आपकी स्किन पर भी सूट करता हो।  

            ब्लश का सही चुनाव 

मेसी गजरा बन हेयरस्टाइल को बनाना भी काफी आसान है।  इसके लिए अपने बालों में कंघी करें और एक सिंपल जुड़ा बनाएं, जिसे पिन्स के साथ सिक्योर कर लें और कुछ लटों को आगे की ओर निकाल दें। 

 डस्की स्किन के लिए आई मेकअप 

सांवली त्वचा के लिए वाइब्रेंट कलरयूज करने के बजाय सॉफ्ट पिंक, कॉफी कलर, चॉकलेट कलर और बेरी कलर शेड के लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। लाइट कलर के लिपस्टिक शेड से एक नेचुरल और सॉफ्ट लुक मिलता है।

डार्क स्किन टोन के लिए लिपस्टिक 

Hair Style: कर्ली हेयर पर खूब जचेंगे ये स्टाइलिश हेयर स्टाइल्स 

प्रतिमा सिंह