निक्की कुमारी

Lifestyle

बालकनी को सजाने के लिए बेस्ट हैं ये डेकोरेशन आइडिया: Balcony Decoration Ideas

बालकनी छोटी हो या बड़ी, उसे सजाने का मजा ही कुछ अलग है। पूरे दिन की थकान को कम करने के लिए आप अपनी खूबसूरत बालकनी में शाम की चाय का आनंद ले सकते हैं। देखें कुछ खास बालकनी डेकोरेशन आइडिया-

अगर आपको डेकोरेशन आइट्म्स रखने का शौक है, तो बालकनी में पौधे के साथ आप छोटा-सा फव्वारा लगा सकते हैं। इससे आपके घर और बालकनी को क्लासी लुक मिलेगा। हर कोई आपकी बालकनी देखना चाहेगा। 

फव्वारा लगाएं

जिन लोगों को गार्डनिंग का शौक है, उन्हें अपने बालकनी में हैंगिंग प्लांट्स के साथ-साथ हर तरह के फूल और प्यारे-प्यारे पौधे लगाने चाहिए। इससे आपके घर का लुक ही पूरी तरह बदल जाएगा। 

प्लांट्स से सजाएं

रात में अगर आप कुछ अच्छा टाइम स्पेंड करने के लिए बालकनी में बैठना पसंद करते हैं, तो नाइट व्यू के लिए उसें कुछ खूबसूरत कलर लाइट्स और फूलों वालें प्लांट्स के साथ सजाएं। 

लाइट्स लगाएं

अगर आपको हाथों से चीजें बनाना पसंद हैं, तो घर की पुरानी और बेकार चीजों से अपनी बालकनी के लिए डेकोरेशन आइट्म्स बनाएं और इन्हें पूरी बालकनी में लगाकर उसे एक नया लुक दें। 

हैंडमेड आइट्म्स से सजाएं

बालकनी में बैठकर चाय के साथ ठंडी हवाओं का मजा लेने के लिए उसमें कुछ प्लांट्स के साथ छोटे-छोटे टेबल और चेयर्स लगाएं। ये देखने में कमाल के लगेंगे। साथ ही यहां आप टाइम स्पेंड कर पाएंगे। 

टेबल और कुर्सी लगाएं

अगर आपकी बालकनी में कोई ओवरहैंग है तो पूरे शहर का नजारा मजेदार तरीके से देखने के लिए आप उसमें झूला लगा सकते हैं। इस झूले में बैठे-बैठे आप अपनी पसंद की बुक पढ़ सकते हैं। 

झूला लगाएं

निक्की कुमारी

रात को 2 तकिए लगाकर सोने से क्या होगा?: Two Pillows Side Effects