CLEANING TIPS

मिक्सर को इन टिप्स की मदद से करें साफ

निधि मिश्रा

मिक्सर पर जमी गंदगी को मिनटों में साफ करना हैं, तो यहां बताए गए इन आसान तरीकों को आजमाएं। 

नींबू से करें साफ

नींबू के छिलके को पानी में उबाल लें।इस घोल को ब्रश से मिक्सर पर लगाकर साफ करें। फिर साफ कपड़े से पोंछ लें।

सिरके का प्रयोग

दो बड़े चम्मच सिरके में पानी मिलाकर घोल बना लें। इस घोल को मिक्सर पर स्प्रे करके साफ करें। इससे सारे दाग साफ हो जाएंगे।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को ब्रश से मिक्सर पर लगाकर कुछ देर छोड़े दें। फिर साफ कपड़े से पोंछ लें।

गर्म पानी और डिटर्जेंट

गर्म पानी में डिटर्जेंट मिलाकर घोल बना लें। घोल को मिक्सर पर लगाकर रगड़ें। कुछ देर बाद साफ कपड़े से पोंछ लें।

नमक से करें साफ

मिक्सर पर जमी चिकनाई के लिए बेकिंग सोडा और नमक के पेस्ट से साफ करें। इससे मिक्सर पर जमे दाग साफ हो जाएंगे।

रबिंग अल्कोहल

मिक्सर को साफ करने के लिए रबिंग अल्कोहल का भी प्रयोग कर सकते है। इससे मिक्सर के जिद्दी दाग मिनटों में साफ हो जाते हैं।

KITCHEN HACKS

मिक्सर ग्राइंडर में भूलकर  भी ना पीसें ये चीजें 

निधि मिश्रा