श्वेता
मैट मेकअप एक शाइन फ्री मेकअप होता है, जो स्किन को स्मूद और ऑयल फ्री टेक्सचर देता है। मैट मेकअप करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो-
आप मेकअप की शुरुआत प्राइमर से करें, जिसके लिए आप केवल मैट प्राइमर का यूज करें, ग्लोइंग फिनिश वाले प्रोडक्ट यूज न करें।
प्राइमर के बाद फाउंडेशन लगायें और अच्छे से ब्लेड करें। मैट मेकअप के लिए वॉटर बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, ऑयल बेस्ड फाउंडेशन का नहीं।
मैट फाउंडेशन लगाने के बाद उसे सेट करने के लिए लूज पाउडर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपको कंप्लीट मैट बेस मिल सकता है।
दाग धब्बों और डार्क सर्कल को छुपाने के लिए कंसीलर लगायें। लेकिन इसके लिए अपने फाउंडेशन से मिलता जुलता कंसीलर शेड ही चुनें।
मैट ब्लश को चुनकर गालों को हाइलाइट करें। लाइट ब्लशर का यूज करें और इसे हमेशा ब्रश की मदद से ही अप्लाई करें।
किसी भी मेकअप को पूरा करने के लिए आईशैडो जरूर इस्तेमाल किया जाता है। मैट फिनिश लुक के लिए न्यूड शेड वाले मैट आईशैडो को चुनें।
मेकअप को कम्पलीट करने के लिए मैट लिपस्टिक लगायें। लिक्विड लिपस्टिक मैट लुक के लिए बेस्ट होती हैं, जो ड्राई होने के बाद मैट लुक देती हैं।
श्वेता