एक ही आईशेडो पैलेट को इस्तेमाल करने के हैं कई तरीके

अंजली मृणाल

MAKEUP

आइब्रो से लेकर होठों तक मेकअप के लिए अलग अलग मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदना काफी महंगा पड़ता है।

लेकिन इन स्टेप बाय स्टेप मेकअप गाइड को फॉलो करके आप पैसे तो बचाएंगे ही, साथ ही खूबसूरत भी लगेंगे। 

फैंसी आइब्रो प्रोडक्ट्स खरीदने की जगह आप आइब्रोज़ के लिए ब्राउन या ब्लैक पाउडर आईशैडो का उपयोग कर सकते हैं। 

आँखों और चीक्स को हाईलाइट करने के लिए आप आईशैडो पैलेट के ग्लिटर शैडो का उपयोग कर सकते हैं।  

आई सॉकेट को कंटूर करने के लिए आप आईशैडो पैलेट के न्यूड ब्राउन शैडो का इस्तेमाल कर सकते हैं।  

इसी तरह चीकबोन्स को कंटूर करने के लिए भी आप आईशैडो पैलेट के न्यूड ब्राउन शैडो का इस्तेमाल करें।

आईलाइनर लगाने के लिए आप एंगल्ड ब्रश को गीला करके आईशैडो पैलेट के डार्क शैडो का इस्तेमाल कर सकते हैं।  

 त्योहारों में दीपिका पादुकोण की तरह करें आई मेकअप

Eye Makeup:

प्रियंका शर्मा