त्योहारों में दीपिका पादुकोण की तरह करें आई मेकअप

Eye Makeup:

प्रियंका शर्मा

त्योहारों के मौसम अगर आप सुंदर दिखना चाहती हैं और कुछ अलग ट्राई करना चाहती है। 

तो ऐसे में दीपिका के ग्लैमरस लुक से इंस्पिरेशन लेते हुए ट्राई करें ये आई मेकअप आइडियाज़।  

दीपिका का विंग्ड आईलाइनर हमेशा पॉइंट पर रहता है। आप भी इस बोल्ड और विंग्ड आईलाइनर से खुद को आकर्षक लुक दे सकती हैं।

शार्प विंग्ड आईलाइनर

इसके लिए आपको पलक के आखिर तक और लैश लाइन पर भी ब्राउन आईशैडो के साथ स्मोकी इफेक्ट डालना है। 

ब्राउन आई

ये काफी आकर्षक मेकअप लुक है। ऐसे में किसी भी इवेंट में जानें के लिए दीपिका का ये आई मेकअप आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है।  

स्मोकी आई

त्योहारों के लुक के लिए आप दीपिका के गोल्डन ग्लिटर आई लुक को अपना सकती हैं। इसमें पलक पर गोल्डन आईशैडो या ग्लिटर लगाएं।

गोल्डन ग्लिटर आई

लाइट मेकअप के साथ कलर्ड आईलाइनर भी काफी एट्रेक्टिव लुक देता है। अलग दिखने के लिए ट्राई करें कलर्ड आईलाइनर का ये बोल्ड स्ट्रोक।

कलर्ड आईलाइनर

बोल्ड ब्लैक विंग स्ट्रोक इवेंट में जानें के लिए परफेक्ट आई मेकअप है। जिसमें आईलाइनर और लैशलाइन आखिर में एक पॉइंट पर जुड़ते है।

बोल्ड ब्लैक स्ट्रोक