स्वाति कुमारी
महाशिवरात्रि वाले दिन शिवलिंग पर बेलपत्र जरूर चढ़ाएं। ऐसा करने से महादेव की अनुकंपा आप पर और आपके परिवार पर बरसेगी।
शिवलिंग पूजन में धतूरा चढ़ाने से भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते हैं। इस दिन धतूरा चढ़ाने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और मन को शांति प्राप्त होती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि वाले दिन शिवलिंग पर शहद से अभिषेक करने या इसे चढ़ाने से धनवृद्धि होती है। शिव जी प्रसन्न होते हैं।
शिवलिंग पर चंदन के लेप से तिलक लगाने की परंपरा है। जो लोग चंदन का तिलक शिवलिंग पर लगाते हैं, उनके घर पर महादेव की अनुकंपा बरसती है।
कनेर का फूल भगवान शिव को कनेर का पुष्प अति प्रिय है। महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पूजन के दौरान कनेर का फूल जरूर अर्पित करें।
शिवलिंग पर शमी के पत्ते चढ़ाने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं। अगर आप शिवलिंग पूजन के दौरान शमी की पत्ती अर्पित करते हैं, तो सारे कष्ट महादेव दूर कर देंगे।
अगर महाशिवरात्रि पर आप शिवलिंग की पूजा करते हैं, तो भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए भस्म अवश्य चढ़ाएं। उन्हें ये बेहद प्रिय है।
महाशिवरात्रि पर शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल का प्रयोग करें। ऐसा करने से भोलेनाथ बिगड़े काम बना देते हैं।
स्वाति कुमारी