श्वेता
कई सारी लिपस्टिक में केमिकल का प्रयोग किया जाता है, जिससे शरीर को नुकसान हो सकते हैं। आइए जानते हैं रोजाना लिपस्टिक लगाने के नुकसान।
लिपस्टिक में मौजूद लेड न्यूरल डैमेज यानी दिमागी परेशानी की वजह भी बन सकता है। इसकी वजह से याददाश्त भी कम हो सकती है।
न्यूरल डैमेज
लिपस्टिक को बनाने के लिए जिन कैमिकल का उपयोग किया जाता है वे बॉडी हार्मोन को प्रभावित करते हैं, जिससे वे अनबैलेंस हो सकते हैं।
हार्मोनल अनबैलेंस
होठों पर लगी लिपस्टिक की वजह से लेड मुंह के माध्यम से पेट तक पहुंच सकता है, जिस वजह से पेट में दर्द, किडनी और लिवर संबंधी समस्या हो सकती है।
पेट संबंधी समस्या
लिपस्टिक में कई पिगमेंट्स और फ्रेग्नेंस जैसे तत्व होते हैं, इसलिए लगातार इस्तेमाल करने से होंठों में रूखापन और फटने की समस्या हो सकती है।
सूखापन और फटे होंठ
कुछ लिपस्टिक, विशेष रूप से गहरे रंग वाले या लंबे समय तक चलने वाली लिपस्टिक के इस्तेमाल से आपके होंठ का प्राकृतिक रंग गायब हो सकता है।
नेचुरल कलर गायब होना
लिपस्टिक केमिकल वाली हो तो सिर्फ होंठों के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी नुकसानदायक होती है। इससे होंठों पर खुजली और जलन हो सकती है।
एलर्जी
कई महिलाएं लिपस्टिक को आई शेडो की तरह इस्तेमाल में लाती हैं। ऐसे में केमिकल युक्त लिपस्टिक आंखों में जलन का कारण बन सकती है।
आंखों में जलन
श्वेता