श्वेता
हाथों को सुंदर बनाए रखने के लिए सप्ताह में एक बार मैनीक्योर जरूर करें। पर इसके लिए आपको महंगे पार्लर जाने जरूरत नहीं है।
हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही अपने नाखूनों को सुंदर और आकर्षक बना सकती हैं, जानिए कैसे।
एक पेपर फाइलर लें। इसकी मदद से धीरे-धीरे अपने नाखूनों की सफाई करें। यह नाखूनों पर सॉफ्टनेस के साथ काम करता है।
इसके बाद गुनगुने पानी में हाथ डालकर नाखूनों के अंदर ही नहीं, बल्कि उनके बाहर और क्यूटिकल्स को भी अच्छी तरह से साफ करें।
अब हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धो लें और सॉफ्ट तौलिये की मदद से हाथों को सुखा लें।
अब अपने हाथों को 2 मिनट तक सुखा कर उन पर मॉइश्चराइजर लगा कर मसाज करें। इससे आपके नाखून मुलायम हो जाएंगे।
इसके बाद अगर आपके नेल्स शेप में नहीं हैं तो नेल क्लिपर की मदद से उन्हें सेट कर लें।नाखूनों को आकार देने के लिए नेल फाइलर का उपयोग करें।
जब आपके नाखूनों का मैनिक्योर हो जाए तो उस पर सुंदर सी नेल पॉलिश लगाएं। याद रखें नेल पॉलिश के दो कोट लगायें।
श्वेता