साबुन के बचे हुए टुकड़ों का इन 8 तरीकों से करें इस्तेमाल

Reuse Soap:

प्रियंका शर्मा

अक्सर लोग साबुन के बचे हुए छोटे टुकड़ों को फेंक देते है। जबकि इन्हें रियूज किया जा सकते है। यहां हैं इन रियूज करने के कुछ तरीके।

साबुन के 10-15 टुकड़ों को 2 कप पानी में क्रश करके घोल लें। चाहे तो अरोमा ऑयल डालें, हैंडवॉश तैयार है।

बनाएं हैंडवॉश

साबुन के बचे हुए टुकड़े को पतले कपड़े में लपेट कर रोज रात को जूतों में डाल दें। अगली सुबह जूतें फ्रेश मिलेंगे।  

दूर करें जूतों की बदबू

कीटनाशक बनाने के लिए साबुन को पानी में घोल लें और वेजिटेबल ऑयल मिला लें। अब इसे गार्डन में छिड़कें।

बनाएं कीटनाशक

सेंटेड बाथिंग साबुन के बचे हुए टुकड़ों को पतले कपड़ों में लपेट कर अलमारी में हर रैक पर रख दें। इससे अलमारी की महक चली जाएगी।

क्लोथ फ्रेशनर

इन बचे हुए साबुनों की मदद से आप अपने घर की दीवारों के छोटे-मोटे छेद भी भर सकते है। 

भरें दीवार के छेद 

साबुन के बचे हुए टुकड़ों को शेविंग क्रीम के विकल्प के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

शेविंग में करें इस्तेमाल

बचे हुए साबुन के टुकड़े को जींस या ड्रेस की अटकी हुई जिप पर 3-4 बार रगड़ने से ये दोबारा स्मूद तरीके से चलने लगती है। 

जिप ठीक करें

खिड़की-दरवाजे़ अगर आवाज़ करने लगे है, तो इसमें तेल की जगह साबुन भी लगा सकते है। इससे इनकी आवाज़ बंद हो जाएगी।

आवाज़ करते खिड़की-दरवाजे़