इन चीजों से फ्लोर के दाग को करें साफ, होगा नया जैसा

Floor Cleaning Tips:

प्रियंका शर्मा

मार्बल या टाइल्स बहुत जल्दी पीले पड़ जाते है या उन पर डार्क स्पॉट नजर आने लगते है।

ऐसे में आप इन घरेलू चीजों से अपने घर के फ्लोर को फिर से नया जैसा बना सकते हैं।

फ्लोर को साफ और जर्म्स फ्री करने के लिए आधी बाल्टी गुनगुने पानी में 2-3 चम्मच नमक और लिक्विड डिशवॉश डाल कर साफ करें।  

नमक और गुनगुना पानी

फ्लोर के गंदे निशान साफ करने के लिए 1 बल्टी पानी में 1 कप सिरका डालें। अब फ्लोर को रगड़ कर साफ करें, फ्लोर चमक उठेगा। 

सिरका

1 बाल्टी पानी में कुछ नींबू का रस निचोड़ लें। अब इससे फ्लोर को साफ करें। इससे फ्लोर के दाग दूर होगें और फ्लोर चमक उठेगा।

नींबू

इसके लिए एथेनॉल का उपयोग कर सकते है। 1 बाल्टी पानी में 1 चम्मच एथेनॉल मिलाकर पोछा लगाएं। इससे फर्श के दाग साफ होगें।

एथेनॉल 

आधी बाल्टी पानी में 3-4 चम्मच बेकिंग सोडा, 2-3 नींबू निचोड़ लें और लिक्विड डिशवॉश मिलाएं। इस पानी से फ्लोर को साफ करें। 

बेकिंग सोडा और नींबू

1 बाल्टी पानी में 1 कप अमोनिया मिक्स करें। अब इससे फ्लोर को साफ करें, इस समय खिड़की/दरवाजे खुले रखें, इसकी महक तेज होती है।

अमोनिया

1 बाल्टी पानी में 1 चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिक्स करें। अब इस पानी से फ्लोर पर पोछा लगाएं। फ्लोर नया जैसा चमक उठेगा।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

गंदे फ्लोर को साफ करने के लिए कभी भी एसिड का इस्तेमाल न करें। इससे फ्लोर खराब हो जाएगा।

Dried Lemon Uses: 

प्रियंका शर्मा