Hair Care Tips: 

इन उपायों को करने से बाल होंगे चमकदार, ट्राई करें 

प्रियंका शर्मा

महिलाएं बालों को खोलकर रखना बहुत पसंद करती है, साथ ही अलग-अलग तरह के हेयर स्टाइल ट्राई करती रहती है। 

लेकिन, धूप, धूल, प्रदूषण और गलत खानपान के कारण बालों को बड़ी समस्या होती है, और बालों की सेहत प्रभावित होती है। 

ऐसे में बाल रूखे- बेजान होने के साथ-साथ टूटने और झड़ने लगते है और बालों की चमक भी गायब होने लगती है। 

ऐसे में बालों को सेहतमंद बनाने के लिए इन उपायों को अपनाया जा सकता है, जिससे बालों में सुधार होगा और बालों की चमक लौट आएगी।  

एलोवेरा जेल में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में होता है। अगर आपको डैंड्रफ की प्राब्लम है तो ऐसे में ये बहुत लाभदायक होता है, साथ ही बाल भी शाइनी होंगे।  

एलोवेरा  

दही बालों के लिए कंडीशनर का काम करता है, इसे बालों में सीधा लगाया जा सकता है, इससे रूखे बालों में जान आ जाएगी और बाल सॉफ्ट और शाइनी होंगे। 

दही 

दही बालों के लिए कंडीशनर का काम करता है, इसे बालों में सीधा लगाया जा सकता है, इससे रूखे बालों में जान आ जाएगी और बाल सॉफ्ट और शाइनी होंगे। 

ऑयलिंग 

आप केमिकल वाले शैंपू की जगह घर में शैंपू बनाकर ट्राई किया जा सकता है। इसके लिए एलोवेरा को इस्तेमाल कर सकते है। 

नेचुरल शैंपू 

सिरका बालों के लिए एक नेचुरल क्लींजर है। इसे पानी में मिलाकर स्कैल्प पर लगने से स्कैल्प का पीएच लेवल बैलेंस होता है, साथ ही बाल चमकदार होते है। 

सेब का सिरका  

8 उपाय जो बालों को बढ़ने में मदद करते हैं

Hair Care: 

सुनैना