प्रियंका शर्मा
डायना पेंटी एथनिक में बेहद खूबसूरत लगती हैं। ऐसे में ये हैं उनके कुछ बेहतरीन लुक्स। जिनसे आप फेस्टिव सीजन के लिए इंस्पिरेशन लें सकती हैं।
कढ़ाई वाली बेल्ट और डीप नेक ब्लाउज के साथ गुलाबी रंग की रफ़ल्ड स्टाइल की ये साड़ी किसी भी इवेंट के लिए स्टाइलिश ऑप्शन है।
यहां डायना ने पिंक लहंगा पहना है, जिसमें लाइट प्रिंट और साइड टैसल्स के साथ एक नेट का पिंक बार्डर वाला दुपट्टा है।
डायना का ये गोल्डन रंग से सजा हुआ नेवी ब्लू फ्लोर लेंथ अनारकली कुर्ता फेस्टिव सीजन के लिए एकदम सही मैच है।
हेवी स्कर्ट के साथ ब्रालेट टॉप और जैकेट किसी ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए एक यूनिक और आकर्षक ऑप्शन है। इसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
यहां डायना ने एंब्रॉयडरी स्कर्ट के साथ शर्ट कैरी की है। ट्रेडिशनल लुक के लिए आप डायना की तरह लॉन्ग नेकपीस पहने। ये ट्रेंडिंग है।
व्हाइट हैवी वर्क शिमरी लहंगा के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहना है। यहां डायमंड का नेकपीस लुक और खास बना रहा है।
डायना इस कुर्ते में कमाल लग रही हैं। इस फेस्टिव सीजन के लिए ये सोबर लुक बेस्ट है। अगर आप कुछ सिंपल पहनना चाहती है तो इसे ट्राई करें।
डायना ने यहां बेज कलर का मिरर वर्क का लहंगा पहना है। इस तरह का लहंगा किसी भी इवेंट में चार चांद लगाने के लिए काफी है।
डायना की ये पिंक एंड व्हाइट सीक्वेन साड़ी पार्टी या किसी इवेंट के लिए परफेक्ट है। क्लासी लुक के लिए ऑफ शोल्डर या सिंपल स्ट्रिप्ड ब्लाउज ट्राई करें।