प्रियंका शर्मा
किसी करीबी की शादी में आप साड़ी पहनने का सोच रही हैं। तो कैटरीना के कलेक्शन से इंस्पिरेशन लें सकती है। आइए देखें ये कलेक्शन-
बॉर्डर पर गोल्डन कढ़ाई के साथ मैचिंग ब्लाउज वाली ये साड़ी बेहद ग्लैमरस लगेंगी। इसके साथ आप ज्वैलरी पहन सकती है।
रेड गोल्डन साड़ी
शादी में आकर्षक दिखने के लिए कैटरीना की ये सेक्विन साड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसके साथ गोल्ड या सिल्वर ज्वैलरी पहनें।
सेक्विन साड़ी
कढ़ाई वाले ब्लाउज और बॉर्डर के साथ शिफॉन की ये ग्रीन सिंपल साड़ी बेहद आकर्षक लुक देती है। साथ ही ये हल्की भी रहती है।
ग्रीन शिफॉन साड़ी
पेस्टल रंग में ट्रांसरपेरेंट फ्लोरल साड़ी आपको अलग दिखाने के लिए काफी है। ये साड़ियां हल्की भी रहती हैं।
फ्लोरल साड़ी
पार्टी रेडी लुक के लिए कैटरीना की ये ब्लैक शाइनी नेट साड़ी बेहद खूबसूरत है। इसे मिनिमल ज्वैलरी के साथ पहनने।
शाइनी ब्लैक साड़ी
ये सभी साडियों में एक अलग ऑप्शन है। बेहद सिंपल मिरर वर्क के साथ नेट साड़ी ध्यान आकर्षत करने वाली है।
मिरर वर्क
ये पेस्टल पिंक साड़ी शिमरी कढ़ाई वाले बॉर्डर के साथ एक एलिगेंट और ग्लैमरस लुक देने के लिए काफी है। इसके साथ हल्का नेकलेस पहनें।
पेस्टल पिंक साड़ी
ग्रीन रंग की ये शिमरी नेट साड़ी शादी के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। ये ध्यान आकर्षण के लिए काफी है।
ग्रीन नेट साड़ी
दोस्त की शादी में ब्राइड्समेड बनने के लिए हेवी बॉर्डर और एंब्रॉयडरी वाली ये साड़ी जरूर ट्राई करें।
हेवी बॉर्डर वर्क साड़ी