शादी समारोह के लिए ट्राई करें सोनम बाजवा के जैसे ये सूट डिजाइन

प्रियंका शर्मा

Fashion:

सोनम बाजवा का सूट कलेक्शन बेहद खूबसूरत है। हर बार वो अपने सूट कलेक्शन के लिए सुर्खियां बटोरती हैं।

आइए सोनम बाजवा के इस सुंदर सूट कलेक्शन पर नजर डालते हैं। जो आप किसी शादी समारोह में पहन सकती हैं।

अपना स्टाइल स्टेटमेंट बढ़ाने के लिए अंगरखा सेट एक बेहतरीन ऑप्शन है। गोल्डन बॉर्डर के साथ डार्क ग्रीन रंग का ये सूट काफी आकर्षक है।

अंगरखा सेट

ये एक आइवरी रंग के हेवी दुप्पटे के साथ अनारकली सेट है। जो किसी भी शादी समारोह के लिए परफेक्ट है। ये आपको आकर्षक लुक देगा।

अनारकली सूट

सोनम इस सूट में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रही हैं। ये काफी कलरफुल और भारी सूट है। ये किसी इवेंट में पहनने के लिए अच्छा है।

सलवार कमीज

सोनम का ये शिमरी दुप्पटे के साथ गुलाबी रंग का स्ट्रैपी कुर्ता सेट किसी भी स्पेशल दिन पर आकर्षक दिखने के लिए काफी अच्छा है।

गुलाबी कुर्ता सेट

सोनम का ये सिल्वर और गुलाबी कढ़ाई वाला शाइनी येलो सूट बेहद खूबसूरत है। इसे हल्दी पर पहने और लोगों का ध्यान आकर्षित करें।

कुर्ता सेट

सोनम का ये मेहंदी रंग का वेलवेट सूट बेहद ग्लैमरस लग रहा है। इस लुक को आप मेहंदी के फंक्शन में अपना सकती हैं। 

वेलवेट सूट

ये पिंग रंग का पाकिस्तानी सूट हेवी और बेहद खूबसूरत है। शादी के लिए ये परफेक्ट है। लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए दुप्पटे को अच्छे से स्टाइल करें।

पाकिस्तानी सूट