मधु गोयल
Fashion
साड़ी या लहंगे के साथ सिंपल हेयरस्टाइल कैरी करके बोर हो चुकी हैं, तो अब आपको लेटेस्ट हेयर ज्वैलरिज को जरूर ट्राई करना चाहिए।
अपने सिंपल लुक को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आप अपने बालों पर पाशा लगा सकती हैं। इसके लेटेस्ट डिजाइन आपको काफी पंसद आएंगे।
पाशा करें स्टाइल
बाजार में आपको हर तरह की माथापट्टी मिल जाएगी। इसे लगाने के बाद आपके लुक में क्लास एड हो जाएगा और आप सबसे प्यारी लगेंगी।
माथापट्टी
अगर आप अपनी ब्रेड्स को कुछ यूनिक बनाना चाहती हैं, तो आपको इस तरह की ब्रेड ज्वैलरी ट्राई करनी चाहिए। इससे आप बहुत ही खूबसूरत लगेंगी।
ब्रेड ज्वैलरी
आजकल चोटी पर लगाने के लिए इस तरह के पर्ल सेट काफी ट्रेंड में हैं। इसे आप किसी खास ओकेजन जैसे शादी या पूजा-पाठ में ट्राई कर सकती हैं।
पर्ल चोटी सेट
अगर कुछ ट्रेडिशनल कैरी कर रही हैं, तो आप साउथ इंडियन स्टाइल गोल्ड ब्रेड चेन को अपने बालों में सजा सकती हैं। ये बहुत ही प्यारा लगेगा।
गोल्ड ब्रेड चेन
अगर आप अपने किसी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ जूड़ा बना रही हैं, तो आपको इसके साथ इस तरह की जूड़ा ज्वैलरी पेयर करनी चाहिए।
जूड़ा ज्वैलरी
मधु गोयल
जाह्नवी कपूर जैसा रोजी मेकअप करने के लिए अपनाएं ये टिप्स: Janhvi Kapoors