मधु गोयल

Fashion

जाह्नवी कपूर जैसा रोजी मेकअप करने के लिए अपनाएं ये टिप्स: Janhvi Kapoors

जाह्नवी कपूर का रोजी मेकअप उन पर काफी सूट करता है। उनके इस मेकअप लुक को आप भी बहुत ही आसानी से कुछ स्टेप्स के साथ रिक्रिएट कर सकती हैंं। 

स्किन पर कोई भी अच्छा सा मॉइस्चराइजर लगाएं। इसके बाद एसपीएफ 40 वाला सीरम फाउंडेशन अपने पूरे फेस पर अच्छे से अप्लाई करें। साथ ही कंसीलर भी अप्लाई करें। 

मॉइस्चराइजर लगाएं

गुलाबी-टोन वाला क्रीम आईशैडो लगाएं। लैश लाइन के आई शैडो को जोड़ें। इसके बाद इसे अच्छे से सेट करें। इसके बाद पेंसिल लाइनर लगाएं और ब्रश से इसे स्मोकी इफेक्ट दें। 

आई मकेअप

अपनी पलकों को कर्ल करें और उन पर मस्कारा लगाएं। आइब्रो पेंसिल से अपनी आइब्रो को अच्छे से शेप दें। इससे आपके चेहरे के फीचर्स अच्छे से उभर के आएंगे

मस्कारा लगाएं

गुलाबी क्रीम ब्लश को अपने गालों पर ऊपर की ओर मिलाते हुए लगाएं। इसे बहुत ही अच्छे से अपने चेहरे पर सेट करें। इसी से आपका मेकअप लुक अच्छे से सेट होगा। 

ब्लश लगाएं

इसके बाद आपके फेस पर हाइलाइटर लगाना है। इससे आपके गाल और भी ज्यादा शाइन करेंगे। इसे अपने गालों और नाक पर लगाएं। इससे ग्लाइंग इफेक्ट आएगा। 

हाइलाइटर लगाएं

लुक को पूरा करने के लिए, अपने होठों को रेड लिप ग्लॉस से पेंट करें। इसके बाद मेकअप को अपनी जगह पर लॉक करने के लिए अपने चेहरे पर एक सेटिंग स्प्रे छिड़कें।

लिपस्टिक लगाएं

मधु  गोयल

सान्या मलहोत्रा के आई मेकअप हैं कमाल, आप भी करें ट्राई: Sanya Eye Makeup