बेकिंग सोडा से मिनटों में निपटाएं किचन से जुड़े ये तमाम काम

Kitchen Tips

स्वाति कुमारी

बेकिंग सोडा में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो गंदे गैस स्टोव को साफ कर सकता है। 

गैस स्टोव करें क्लीन

बेकिंग सोडा में अल्कलाईन पदार्थ होता है, जो जले हुए बर्तनों पर जमी गंदगी को क्लीन कर देता है।

जले बर्तनों को करें साफ 

यह टाइल्स के बीच की जगह में जमी धूल और गंदगी को आसानी से साफ कर सकता है।

किचन टाइल्स करें साफ 

अंडे को उबालते समय उसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिला दें। इससे वो जल्दी उबल जाएंगे। 

चीजें जल्दी उबाले 

सिंक में 2-4 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा छिड़कें। 2 मिनट तक गर्म पानी देते रहें। सिंका जल्दी साफ हो जाएगा।

सिंक को करें साफ

कीड़े हटाने के लिए सब्जी को बेकिंग सोडा के पानी में भिगो दें। फिर साफ पानी से अच्छी तरह धो लें। 

 कीड़े करें साफ

बेकिंग सोडा के पानी से किचन साफ करें। ऐसा करने से बदबू नहीं आएगी।

किचन की बदबू करें दूर 

तांबे के बर्तनों को साफ करने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल

Kitchen Tips

स्वाति कुमारी