KITCHEN HACKS
अदरक-लहसुन का पेस्ट स्टोर करने का सही तरीका
निधि मिश्रा
अदरक लहसुन के पेस्ट को लंबे समय
तक इन टिप्स की मदद से स्टोर कर
सकते है।
आइस ट्रे
अदरक लहसुन के पेस्ट को आइस ट्रे
में रखकर प्लास्टिक से रैप करके
फ्रिज में स्टोर करें।
रिफाइंड ऑयल
इस पेस्ट को बनाने के बाद इसमें ऊपर से थोड़ा सा रिफाइंड ऑयल मिलाएं। इससे ये लंबे समय तक फ्रेश रहेंगा।
एयर टाइट कंटेनर में रखें
अदरक और लहसुन के पेस्ट को पीसकर रिफांइड ऑयल मिक्स करके एयर
टाइट बॉक्स में रखें।
प्लास्टिक बैग में करें स्टोर
पेस्ट तैयार करके प्लास्टिक के बैग में जिप लगाकर फ्रिज में रख सकते है। इससे ये पेस्ट लंबे समय तक फ्रेश रहेंगा।
सिरका मिलाएं
अदरक लहसुन पेस्ट बनाते समय
थोड़ा विनेगर मिला दें और कांच के
जार में स्टोर करके फ्रिज में रखें।
बटर पेपर
अदरक और लहसुन को पीसकर बटर पर फैलाकर फ्रिज में स्टोर करें। इससे
ये पेस्ट 15- 20 दिन फ्रेश रहेगा।
KITCHEN HACKS
लहसुन को लंबे समय तक स्टोर करने के टिप्स
निधि मिश्रा
Learn more