निक्की कुमारी

Lifestyle

ऐसे करें किचन की डेकोरेशन, मेहमानों की फटी रह जाएंगी आंखें: Kitchen Decoration

अगर आप चाहते हैं कि आपकी किचन सबसे मॉर्डन और स्टाइलिश हो, तो आपको किचन डेकोरेशन के कुछ लेटेस्ट थीम्स और आइडियाज पर नजर जरूर डालनी चाहिए।

अगर आपको रंगों से प्यार है, तो अपने किचन में आपको लेटेस्ट और क्लासी कलर्स की टाइल्स लगवानी चाहिए। इससे आपके किचन को एक खास लुक मिलेगी। 

कलर्स के साथ खेलें

आजकल इस तरह के ओपन शेल्व काफी ट्रेंड में हैं। ये देखने में बहुत ही कूल लगते हैं। इसमें आप अपने महंगे डिनर सेट और डेकोरेशन आइटम्स को सजा सकती हैं। 

ओपन शेल्व

अगर आप एक गार्डनिंग लवर हैं, तो आपको अपने प्यारे से किचन में छोटे-छोटे इंडोर प्लांट्स जरूर लगाने चाहिए। इससे किचन की खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे। 

इंडोर प्लांट्स लगाएं

किचन में वुडेन फिनिशिंग के केबिनेट लगवाकर आप उसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा सकती हैं। इससे किचन बहुत ही क्लासी और एलिगेंट लगेगा, जिस पर हर किसी की नजर अटक जाएगी।

केबिनेट हार्डवेयर लगवाएं

अगर आप अपने किचन को भी अपनी तरह स्मार्ट रखना चाहती हैं, तो आपको किचन में स्मार्ट अप्लायंसेज सेट करने चाहिए। ये काम को तो आसान करेंगे ही, साथ ही लुक भी अच्छी देंगे। 

स्मार्ट अप्लायंसेज

अगर आपका किचन स्पेस ज्यादा है, तो आप उसमें एक स्मार्ट ब्रेकफास्ट एरिया बना सकते हैं। ये आपको किसी 5 स्टार होटल वाली फील देगा। ये काफी रॉयल लुक देगा। 

बनाएं ब्रेकफास्ट एरिया

निक्की कुमारी

जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए आजमाएं ये हैक्स: Kitchen Hacks