श्‍वेता

Kitchen Cooling Hacks

गर्मियों में किचन को रखे ठंडा-ठंडा, कूल-कूल, इन आसान तरीकों से

रसोई को हर घर का दिल माना जाता है। यह वह जगह है जहाँ लोग खाना बनाते हैं, अनुभव बनाते हैं और एक परिवार के रूप में एक साथ जुड़ते हैं।

गर्मियों में रसोई में खाना बनाते समय बहुत ज्यादा गर्मी लगती है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप रसोई को ठंडा रख सकते हैं।

किचन को ठंडा रखने के लिए वहां वेंटिलेशन होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप किचन की खिड़किेयों को खुला रखें और एक्‍सॉस्‍ट फैन का प्रयोग करें।

गर्मी में गैस स्टोव की जगह आप इन्डक्शन कुकटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कम ताप निकलता है जिससे किचन गर्म नहीं होता है।

अपने किचन को ठंडा रखने के लिए ज्यादा जल रही लाइट्स को बंद कर दें और केवल उन्हीं का उपयोग करें जिनकी आपकोआवश्यकता है।

किचन की खिडकियों पर छोटे-छोटे बॉटल प्लांट्स लगाएं। इससे हवा शुद्ध होगी और जब आप उसमें पानी डालेंगे तो उससे किचन भी ठंडा हो जाएगा।

इलेक्ट्रिक सामान के ज्यादा इस्तेमाल से अधिक गर्मी पैदा होती है। ऐसे में  किचन को ठंडा रखने के लिए माइक्रोवेव जैसे उपकरणों को कम यूज करें।

यदि आपके किचन में खिड़कियां हैं, तो उन पर सूती कपड़े के परदे लगाएं। इससे सूरज की सीधी किरणें किचन में नहीं आएंगी और किचन ठंडा रहेगा।

श्‍वेता

Kitchen Hacks

घर पर ही जमेगा गाढ़ा दही, अपनाऐं ये टिप्‍स