Renuka Goswami

Hair Styling

खुशी कपूर से लें, ट्रेंडी हेयर स्टाइलिंग आइडियाज 

इंटरनेट सेंसेशन एक्ट्रेस जानवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर अक्सर अपने सुपर स्टाइलिश अंदाज से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। 

आइए खुशी के ट्रेडिशनल लुक्स से हेयर स्टाइलिंग आइडियाज जानते हैं। जो आपके साड़ी लुक्स को टाइमलेस और एफर्टलेस बना सकते हैं।

इस लुक में खुशी ने सेंटर पार्टीशन के साथ बालों को स्लीक बन में टाय किया है। खुशी कपूर का ये विंटेज हेयर स्टाइल साड़ी को ग्लैमरस लुक देने के लिए परफेक्ट है।

लो स्लीक बन 

इस लुक में खुशी ने बालों को हाफ टाय हेयर स्टाइल में टाय किया है। आप भी इस तरह के इंडोवेस्टर्न आउटफिट्स के साथ खुशी का ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। 

हाफ टाय ओपन हेयर 

इस लुक में खुशी ने मिडिल पार्टीशन के साथ चिक और एलिगेंट ओपन पोनीटेल हेयरस्टाइल को कैरी किया है।  ये स्लीक हेयर स्टाइल सभी आउटफिट्स के साथ जाता है।

स्लीक ओपन पोनीटेल  

इस लुक में खुशी ने काफी खूबसूरत साउथ इंडियन ट्रेडीशनल साड़ी के साथ बन हेयर स्टाइल के साथ फ्रेश गजरे को कैरी किया है। साड़ी के साथ गजरा बन बेस्ट ऑप्शन है। 

गजरा हेयर बन  

एक्ट्रेस खुशी ने इस साड़ी लुक को एफर्टलेस क्लासिक ओपन हेयर स्टाइल के साथ कंप्लीट किया है। आजकल खुशी का मैसी ओपन हेयर स्टाइल काफी ट्रेंड कर रहा है।

एफर्टलेस ओपन हेयर