करवा चौथ के लिए शिल्पा शेट्टी के ये लुक्स हैं परफेक्ट

FASHION

स्वाति कुमारी

गोटा पट्टी बॉर्डर वाले लाल साड़ी के साथ शिल्पा ने मैचिंग कॉलर नेक ब्लाउज़ पहना है। कानों में डेगलर्स और ओपन हेयर स्टाइल लुक को निखार रहे हैं।

शिल्पा ने फ्लोरल मोटिफ्स से सजी रेड साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज़ पहना है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने स्टोन स्टडेड नेकलेस पेयर किया है।

शिल्पा ने रेड एंब्रॉयड्रेड सूट के साथ हाथों में ट्रेडिशनल चूड़ा पहना है। विंग्ड आईलाइनर के साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है।

 शिल्पा के ब्लू साड़ी के बॉर्डर को सुनहरे और लाल धागों से सजाया गया है। ड्रॉप डाउन इयरिंग्स और  मोतियों से सजा मंगलसूत्र लुक को एन्हांस कर रहा है।

शिल्पा ने एंब्रॉयड्रेड साड़ी पहनी है, जिसमें पैच वर्क की डिटेलिंग है। एक्सेसरीज के रूप में उन्होंने बीड्स वर्क मंगलसूत्र और मोतियों से सजा हार पहना है।

एक्ट्रेस ने रेड रफल डिज़ाइन साड़ी के साथ मैचिंग डीप नेक ब्लाउज़ पहना है। आउटफिट के बॉर्डर पर गोटा पट्टी वर्क की डिटेलिंग हैं।

शिल्पा ने सेक्विन साड़ी के साथ मैचिंग ड्रॉप डाउन स्लीव्स ब्लाउज़ पहना है। स्टोन स्टडेड डेगलर्स के साथ उन्होंने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है।

पहले करवा चौथ पर कियारा आडवाणी के ये लुक्स करें रीक्रिएट

Karwa Chauth 2023

स्वाति कुमारी