स्वाति कुमारी
एक्ट्रेस ने ब्लू कलर के वेलवेट लहंगे को स्ट्रैपी डीप नेक ब्लाउज़ के साथ पहना है, जिसमें बीड्स और टैसल डिटेलिंग हैं।
अभिनेत्री ने पिंक लहंगे को मैचिंग दुपट्टे और डीप नेक ब्लाउज़ के साथ पहना है। इसमें मिरर वर्क और सिल्वर एम्ब्रॉयडरी की डिटेलिंग हैं।
कियारा ने सी-ग्रीन शेड के फ्लोरल लहंगे के साथ डायमंड नेकलाइन वाला ब्लाउज़ पहना है। एक्ट्रेस के चोली में बलून स्लीव्स की डिटेलिंग हैं।
कियारा ने रेड शिमर लहंगे के साथ मैचिंग डीप नेक चोली पहना है। उन्होंने स्टेटमेंट ज्वेलरी और बालों में जुड़ा बनाकर लुक कंप्लीट किया है।
लैवेंडर कलर की साड़ी को कियारा ने मैचिंग नूडल स्ट्रैप ब्लाउज़ के साथ पहना है। उन्होंने स्टेटमेंट डायमंड चोकर से लुक कंप्लीट किया है।
पिंक शेड की ऑर्गेज़ा साड़ी को कियारा ने स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पहना है। कोहल आइज़ से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
मिरर वर्क येलो डीप नेक ब्लाउज़ के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग लहंगा और दुपट्टा कैरी किया है। माथे पर बिंदी और इयरिंग्स उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।
गोल्डन बॉर्डर वाले येलो साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने शिमरी डीप नेक ब्लाउज़ पहना है। माथे पर बिंदी, कानों में झुमके और बालों में गजरा जच रहा है।
कियारा ने हेवी एम्बेलिश्ड वी-नेक ब्रालेट के साथ मैचिंग शरारा और श्रग पहना है। डायमंड ज्वैलरी से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
स्वाति कुमारी