सदाबहार है करीना कपूर खान के यह मेकअप लुक्स, आप भी करें ट्राई 

Makeup

प्रतिमा सिंह

बॉलीवुड में ब्यूटी और स्टाइल के मामले में करीना कपूर टॉप पर आती हैं। उनका मेकअप बिल्कुल परफेक्ट होेता है। 

करीना कपूर खान को हैवी मेकअप ज्यादा पसंद नहीं है, क्योंकि उनको अक्सर लाइट मेकअप में देखा जाता है। 

करीना कपूर का स्मोकी आई मेकअप का हर कोई फैन हैं। वो अक्सर अपर और लोवर लैशलाइन पर डार्क काजल लगाती हैं। 

स्मोकी आई मेकअप 

रोज गोल्ड आई मेकअप के लिए रोज गोल्ड आई शैडो के साथ ब्लैक आई लाइनर लगाएं। साथ ही मस्कारा जरूर लगाएं।

रोज गोल्ड आई मेकअप

करीना को अक्सर हैवी आईलाइनर में देखा जाता है, जिसे अप्लाई करने के बाद काजल या आईशैडो की जरूरत नहीं पड़ती है।

हैवी आईलाइनर

आंखों को अगर और भी ज्यादा सुंदर बनाना चाहती हैं, तो आंखों पर आईशैडो के बाद जेल आईलाइनर से लुक क्रिएट करें।

सॉफ्ट ग्लैम आई मेकअप

नो मेकअप आई लुक भी आजकल चलन में है,  आपकी आंखें न्यूड आई मेकअप से और भी आकर्षक दिखेंगी।

न्यूड आई मेकअप

विंग्ड आईलाइनर लुक के लिए आप करीना के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगे।

परफेक्ट विंग्ड आईलाइनर

पोटली बैग के ये लेटेस्ट डिजाइन बना देंगे दीवाना: Latest Potli Bags