Astro Tips: सोते समय तकिए के नीचे रखें कमल गट्टा, मिलेंगे अनगिनत फायदे

प्रतिमा सिंह

_____   

कमल गट्टा दरअसल, कमल के बीज को ही कहते हैं। वहीं, माता लक्ष्मी कमल पर ही विराजमान होती हैं।

इसलिए इस कमल के बीज को बहुत ही चमत्कारी माना जाता है। इसे घर के पूजन स्थान पर रखना चाहिए।

वहीं रात को सोते समय यदि तकिए के नीचे कमल गट्टा को रखा जाए तो इसके कई अचूक फायदे मिलते हैं।

ऐसा माना जाता है कि जो लोग तकिए के नीचे इस बीज को रखकर सोते हैं उनसे मां लक्ष्मी पसन्न होती हैं।

रात को सोते समय सिरहाने कमल के बीज को रखने से कोई भी नकारात्मक ऊर्जा आसपास नहीं भटकती है। 

कमल गट्टे को सिरहाने रखकर सोने से तनाव दूर होता है और अच्छी नींद आती है। साथ ही बुरे सपने भी नहीं आते हैं। 

जिन लोगों को सफलता पाने में बाधाओं का सामना करना पड़ता है वे एक कमल के बीज को तकिए के नीचे रखकर सो सकते हैं।

प्रतिमा सिंह

Garuda Purana: जीवन में सफल होना चाहते हैं तो याद रखें गरुड़ पुराण के ये मूल मंत्र