मधु गोयल
Fashion
अगर आप भी ज्वेलरी सेलेक्ट करने में कंफ्यूज हो जाती हैं तो आपको जेनिफर विंगेट के ज्वैलरी कलेक्शन से आइडिया लेना चाहिए। आइए देखें-
साड़ी के साथ गोल्डन नेक पीस और इयरिंग्स का सेट कैरी करके आप सबसे क्लासी दिख सकती हैं। ये आपको बेस्ट लुक देगा।
गोल्डन सेट
किसी ट्रेडिशनल ओकेजन पर आप साड़ी या सूट के साथ इस तरह के हैवी ज्वेलरी पीस पहनकर कहर ढा सकती हैं।
ज्वेलरी सेट
इस पर्ल इयरिंग्स को कैरी करके आप बहुत ही क्लासी लग सकती हैं। इससे आपके लुक में चार-चांद लगने वाले हैं।
हैवी पर्ल इंयरिंग्स
लहंगे के या साड़ी के साथ इस तरह की स्टोन इयरिंग्स काफी कमाल का लुक देती हैं। इसे पहनकर जेनिफर बहुत ही स्टनिंग लग रही हैं।
स्टोन इयरिंग्स
सिल्वर ऑक्सीडाइज ज्वैलरी आजकल काफी ट्रेंड में है। आप भी इसे हर तरह के आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
सिल्वर ऑक्सीडाइज ज्वैलरी
इस तरह के व्हाइट पर्ल नेकपीस को आप अपने वेस्टर्न आउटफिट के साथ-साथ एथनिक ड्रेसेस के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
व्हाइट पर्ल नेकपीस
मधु गोयल