मधु गोयल
Fashion
पुराने समय से ही हाफ साड़ी का काफी प्रचलन में है। ये ट्रेडिशन का हिस्सा है। इसके कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन देखकर आप भी इसकी फैन हो जाएंगी।
ट्रेडिशनल लुक में स्टाइल एड करने के लिए आप इसके साथ बेल्ट भी कैरी कर सकती हैं। आजकल बेल्ट साड़ी काफी ट्रेंड में है।
बेल्ट हाफ साड़ी
ब्लू कलर की इस साड़ी के साथ नेट का येलो दुपट्टा बहुत ही शानदार लुक दे रहा है। इसके साथ हैवी गोल्ड ज्वैलरी आपको रॉयल लुक देगी।
येलो साड़ी
हैवी गोल्डन इंब्रायड्री वाली ये साड़ी बहुत ही कमाल की है। इसे आप शादी या किसी खास फंक्शन में पहन सकती हैं।
गोल्डन ब्लू साड़ी
बनारसी स्टाइल इस हाफ साड़ी को पहनकर आप भी सबसे प्यारी लगने वाली हैं। ये साड़ी वाकई बहुत ही शानदार और रॉयल है।
बनारसी हाफ साड़ी
ब्राउन और ऑफ व्हाइट हाफ साड़ी का ये कॉम्बिनेशन बहुत ही प्यारा है। इसे आप पूजा-पाठ में पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं।
ऑफ व्हाइट हाफ साड़ी
इस फ्लोरल साड़ी को पहनकर आप बहुत ही ट्रे़डिशनल दिखने वाली हैं। इसे आप किसी खास मौके पर पहनकर सबसे कमाल की लगेंगी।
फ्लोरल साड़ी
मधु गोयल