स्वाति कुमारी
मस्टर्ड कलर के लहंगे के साथ नोरा ने ब्लाउज़ और दुपट्टा पेयर किया है। आउटफिट पर मोटिफ्स एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग है।
आलिया ने नारंगी, पीले और गुलाबी रंग के फ्लोरल पैटर्न वाले कुर्ते के साथ मैचिंग प्रिंटेड प्लाज़ो और प्लेन व्हाइट दुपट्टा पेयर किया है।
परिणीति ने फ्लोरल सिल्क साड़ी के साथ सेम प्रिंट का प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज़ स्टाइल किया है। स्टड ईयररिंग्स उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे है।
इस फोटो में करीना कपूर ने ब्लू चंदेरी प्लाज़ो सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है, जिसमें गोटा वर्क की डिटेलिंग है।
प्रियंका ने फ्लोरल जामदानी साड़ी के साथ मैचिंग एल्बो लेंथ ब्लाउज़ पहना है। साथ में गोल्डन हार से लुक पूरा किया है।
माधुरी ने येलो लंहगे के साथ मिरर वर्क वाला मल्टीकलर्ड ब्लाउज़ पेयर किया है। उन्होंने लुक लाइट मेकअप और खुले बालों से कंप्लीट किया है।
करिश्मा ने पीच कलर की साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज़ पहना है। आउटफिट पर गोल्डन बॉर्डर और एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग है।
मस्टर्ड यलो ग्रीन शेड सिल्क साड़ी के साथ रश्मिका ने स्लीवलेस गोल्डन बॉर्डर वाला ब्लाउज़ पहना है। आप भी ऐसे साड़ी ड्रेप कर सकती हैं।
स्वाति कुमारी