फेस्टिव सीज़न के लिए शिल्पा शेट्टी के स्टाइलिश साड़ी लुक्स हैं लाजवाब

FASHION

स्वाति कुमारी

मैरून शिमरी साड़ी को शिल्पा ने कैप स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ टीम अप किया है। वेवी हेयरस्टाइल में वो परी से कम नहीं लग रही हैं।

अभिनेत्री ने जेबरा प्रिंट साड़ी को रेड एंब्रॉयड्रेड डीप नेक ब्लाउज़ के साथ पहना है। लुक को उन्होंने बेल्ट और चोकर से स्टाइल किया है।

येलो एंड पिंक कॉम्बिनेशन की इस साड़ी को शिल्पा ने बलून स्लीव्स वाले ब्लाउज़ के साथ पहना है। त्‍योहारों पर ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

शिल्पा ने स्काई-ब्लू कलर की साड़ी को हॉल्टर नेक ब्रालेट के साथ स्टाइल किया है। कानों में झुमके उनके लुक में चार-चांद लग रहे हैं।

शिल्पा ने नियॉन ज़िग-ज़ैग पैटर्न वाले सीक्वेंस साड़ी को पिंक ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है। उन्होंने सिल्वर स्टड्स और चोकर पहना है।

पर्पल एंड गोल्डन लाइनिंग पैटर्न वाले साड़ी को शिल्पा ने पिंक एंब्रॉयड्रेड हाई नेक ब्लाउज़ के साथ टीम अप किया है। 

शिल्पा ने फोटो में येलो कलर की धोती स्टाइल साड़ी को फ्लोरल प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है।

फोटो में पर्पल टाई-डाई साड़ी के साथ शिल्पा ने डीप-नेक ब्लाउज़ कैरी किया है। आउटफिट के फ्रंट पर थाई स्लिट की डिटेलिंग है। 

शिल्पा ने एमराल्ड ग्रीन रफल्ड साड़ी को मैचिंग शिमरी ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है, जो देखने में बिल्कुल परफेक्ट लग रहा है। 

रेड फ्लॉवर एंब्रॉयड्रेड साड़ी और मैचिंग शीयर, हाई-नेक ब्लाउज़ में अभिनेत्री कमाल लग रही हैं। स्मोकी आईज़ मेकअप से लुक निखर रहा है।

खुशी कपूर के टॉप 10 वेस्टर्न लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी