श्वेता
अक्सर हमने देखा है कि कीड़े फूल-पौधे खाते हैं। लेकिन क्या आपको ऐसे प्लांट्स के बारे में पता है जो कीड़े खाते हैं। आइए आज आपको कुछ ऐसे ही प्लांट्स के बारे में बताएंगें
इस प्लांट की खुशबू कीड़े को अपनी ओर खींचती है। जैसे ही कीड़ा नजदीक आता है और इसके ब्रिसल पर बैठता है, तो यह उसे अपनी पकड़ में कैद कर लेता है।
वीनस फ्लाइट्रैप
कोबरा लिली एक ऐसा प्लांट है जिसका सिर किसी कोबरा की तरह दिखता है।कीड़े जब करीब आते हैं, तो वो उसके अंदर फंसते जाते हैं।
कोबरा लिली
इन प्लांट् की पत्तियों पर छोटे-छोटे चिपचिपे बाल होते हैं, जो कीड़ों को आकर्षित करते हैं और कीड़ों को तब तक सहलाते हैं जब तक कि पौधे अपना काम नहीं कर लेते।
बटरवॉर्ट
इनका सिरपी जैसा तरल पदार्थ कीडो़ं को आकर्षित करता है और यह इतना स्लिपरी होता है कि कोई कीड़ा अंदर चले जाए तो उसका वापस बाहर आना मुश्किल होता है।
मंकी कप
इसकी हेयर स्ट्रैंड जैसी पत्तियां होती हैं, जिसमें रेनड्रॉप जैसा पदार्थ होता है। यह पानी वास्तव में गोंद जैसा पदार्थ होता है, जो कीड़ों को फंसा लेता है।
सनड्यू
यह एक्वेटिक प्लांट बीन शेप ब्लैडर के आकार में बने होते हैं। यह वॉटर फ्ली जैसे छोटे कीड़ों के स्पर्श से ही ट्रैप खोलते हैं और फिर उन्हें खींचते हैं।
ब्लैडर वोर्ट्स
श्वेता