श्‍वेता

Plant Growing Tips

घर पर मोरपंखी का पौधा लगाने का आसान तरीका

मोरपंखी का पौधा घर की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ घर में सुख-शांति लाने का काम भी करता है। इसे आप घर में आसानी से लगा सकते हैं।

इस पौधे को घर में लगाने के लिए आपको कुछ चीजों जैसे गमला, मिट्टी, पौधे की कटिंग या बीज, खाद, पानी की जरूरत पड़ेगी।

इस पौधे को कटिंग या फिर बीज की मदद से आसानी से लगया जा सकता है। इसे मध्यम या बड़े आकार के गमले में लगाएं।

इस गमले को धो लें और फिर धूप में सुखाने के लिए रख दें। ताकि गमले में मौजूद सभी कण आसानी से निकल जाएं।

पौधे के लिए मिट्टी तैयार करने के लिए 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट को बराबर मात्रा में मिक्स कर लें।

इस मिट्टी को गमले डालें लेकिन मिट्टी को गमले में डालने से पहले मिट्टी और खाद को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

पॉटिंग को गमले में डालने के बाद इसमें बीज या फिर कटिंग को लगा दें। कटिंग लेते समय आप पौधे की जड़ों को ही चुनें ।

कटिंग या बीज को लगाने के बाद आप पौधे में अच्छी तरह से पानी डालें। क्योंकि शुरुआत में मिट्टी सुखी होती है।

श्‍वेता

Winter Flowers

अक्टूबर के महीने में लगायें इन फूलों के पौधे