मधु गोयल

Lifestyle

पुरानी फ्लोरल साड़ी को फेंके नहीं, बनाएं ये 5 चीजें: Old Saree Reuse

हर महिला के पास ढेरों ऐसी पुरानी साड़ियां होती हैं, जिनको वह पहनना नहीं चाहती और फेंकना भी नहीं चाहती। ऐसे में इन साड़ियों से आप कमाल की चीजें बना सकते हैं। 

अगर आपके पास कोई बनारसी या सूती साड़ी पड़ी है, तो उसकी मदद से आप बहुत ही खूबसूरत तकिए और उसके कवर तैयार कर सकते हैं। 

तकिए के कवर

पुरानी साड़ी से आप अपने घर की डेकोरेशन कर सकती हैं। इसके लिए फ्लोरल साड़ी को फेंकने की जगह आप उससे पर्दे तैयार कर सकती हैं। 

पर्दे

अगर आपकी साड़ी की कंडीशन काफी अच्छी है, तो आप उससे अपने लिए डिजाइनर कुर्ती तैयार कर सकती हैं। इसे पहनने के बाद आप कमाल की लगेंगी।

कुर्ती बनवाएं

पुरानी साड़ी से आप टेबल का कवर भी बना सकते हैं। इससे आपका पुराना टेबल भी खूबसूरत दिखेगा और आपके घर की भी शान बढ़ जाएगी। 

टेबल कवर बनाएं 

आप चाहें तो अपनी पुरानी साड़ी की मदद से पोटली बैग बना सकती हैं। इससे आप किसी भी पार्टी में भी कहर ढा सकती हैं। इसे आप खुद तैयार कर सकती हैं। 

पोटली बैग बनाए

पुरानी साड़ी को यूज कर आप वॉशिंग मशीन का कवर भी बना सकते हैं। इससे आपकी मशीन काफी सेफ रहेगी और घर भी खूबसूरत लगेगा। 

वॉशिंग मशीन का कवर 

मधु  गोयल

अखरोट का छिलके को फेंके नहीं, इन तरीकों से करें इस्तेमाल: Walnut Peel Uses