मधु गोयल
Lifestyle
नींबू का रस निकालने के बाद उसका छिलका अक्सर फेंक दिया जाता है, लेकिन इस छिलके की मदद से भी आप अपने कई मुश्किल काम आसान बना सकते हैं।
अगर आपके घर में भी चीटियां आने लगी हैं, तो घर के कोनों और किचन में नींबू के छिलके रख दें। इससे चींटियां भाग जाएंगी। इससे और भी कीड़े-मकौड़े दूर होंगे।
चीटियों को भगाए
अगर घर की टाइल्स पर गंदगी जमा हो गई है, तो उसे साफ करने के लिए आप नींबू के छिलकों को इस्तेमाल कर सकते हैं। छिलकों को टाइल्स पर रगड़कर सफाई करें।
टाइल्स की सफाई
एक बाउल में पानी और नींबू के छिलके डालकर माइक्रोवेव में गरम करें। इसकी भाप से माइक्रोवेव साफ हो जाएगा। इसके बाद सूती कपड़े से सफाई कर लें।
माइक्रोवेव की सफाई
सफेद सिरका, पानी और नींबू के छिलके को एक स्प्रे बॉटल में डालें। इसमें ऊपर से लिक्विड सोप मिक्स करें। अब इस घोल की मदद से आप किचन के गंदे हिस्सों की अच्छे से सफाई करें।
किचन क्लीनर बनाएं
अगर आपके घर के बर्तन काफी ज्यादा गंदे हो गए हैं या जल गए हैं, तो नींबू के छिलके और नमक को मिलाकर उस पर रगड़ें। इससे बर्तन चकाचक हो जाएंगे।
जले बर्तन साफ करें
इसके लिए नींबू के छिलकों को पानी में उबाल लें, इसके अंदर शैंपू मिलाएं। इस मिश्रण को बाल्टी में डालकर पैरौं को डुबोएं। इससे आपकी फटी एड़ियों से डेड स्किन साफ होगी।
डेड सेल्स हटाएं
मधु गोयल
टॉयलेट बाउल से जिद्दी दाग कैसे हटाएं? जानें हैक्स: Toilet Bowl Cleaning