मधु गोयल
Lifestyle
टॉयलेट को भी नियमित रूप से साफ करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। अगर सफाई न की जाए, तो जिद्दी दाग जम जाते हैं। इन्हें आप आसानी से कुछ हैक्स की मदद से साफ कर सकते हैं।
एसिड औरल कार्बोनेशन आपके टॉयलेट पर जमी गंदगी और दाग को मिटा सकते हैं। कोकाकोला को टॉयलेट सीट और आसपास के एरिया पर डालें और कुछ देर के लिए छोड़ दें।
कोल्ड ड्रिंक से सफाई
प्यूमिक स्टोन को स्क्रब के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं और सीट पर मौजूद दाग और गंदगी को हटा सकती हैं। प्यूमिक स्टोन को गीला करें और दाग वाले स्थान को स्क्रब करें।
प्यूमिक स्टोन
पेपर को व्हाइट विनेगर में सोक करें और दाग वाले स्थान पर लगाएं। अब विनेगर भिगोए हुए टॉवेल को रात भर के लिए वहीं रहने दें और फिर अगली सुबह उस जगह को स्क्रब कर दें।
व्हाइट विनेगर
एक बाल्टी पानी अच्छी तरह गर्म करें। गर्म पानी टॉयलेट पॉट में डालें और कुछ देर छोड़ दें। इसके बाद इसे स्क्रबर की मदद से साफ कर लें। सभी दाग हट जाएंगे।
गर्म पानी
इसके लिए एक साफ और मुलायम कपड़ें में बेबी ऑयल की बूंद गिराएं और उसे टॉयलेट हैंडल, सीट और टैंक के बाहरी साइड को अच्छी तरह साफ करें। ऐसा करने से गंदगी दूर हो जाएगी।
बेबी ऑयल
बेकिंग सोडा को टॉयलेट पॉट में छिड़कें। पूरे पॉट को बेकिंग सोडा से अच्छी तरह से कवर कर लें। सिरका में मौजूद एसिड बेकिंग सोडा के साथ मिलकर गंदगी और दाग जड़ से साफ कर देगा।
बेकिंग सोडा छिड़कें
मधु गोयल
सुई में नहीं डाल पातीं धागा? आजमाएं ये आसान हैक्स: Threading Needle