निक्की कुमारी

Nani Ki Seekh

पैरों को चमकाने के लिए ऐसे लगाएं केले का छिलका, पेडीक्योर भी होगा फेल

अगर आप पैर साफ करने के लिए केले के छिलकों का इस्तेमाल करना जान गए तो दोबारा फिर कभी इन छिलकों को फेंकने की गलती नहीं करेंगे। आइए जानें स्टेप्स-

इसके लिए आप सीधे ही केले के छिलकों को अपने पैरों पर रब कर सकते हैं। इससे डेड स्किन साफ होगी और चमक आएगी। ये फ्री का नुस्खा बहुत ही काम का है।

सीधे करें इस्तेमाल

केले के छिलकों को बारीक काटकर इसमें शहद मिलाकर पीस लें। इसे आधे घंटे के लिए लगाएं और सूखने पर गरम पानी से रब करते हुए साफ कर लें। 

शहद के साथ लगाएं

एलोवेरा का ताजा जेल और केले के छिलकों को पीस लें। इसे पैरों पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें। पैरों पर नमी आएगी और रूखेप से छुटकारा मिलेगा। 

एलोवेरा जेल मिलाएं

इसके लिए कॉफी पाउडर में शहद डालें और केले के छिलके के छोटे टुकड़े काटकर मिला लें।  इस स्क्रब को उंगलियों में लेकर पैरों पर 10 से 15 मिनट घिसने के बाद धो लें। 

कॉफी पाउडर डालें

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पैरों पर केले के छिलकों का पेस्ट बनाकर लगाना है। इसे अपने पैरों पर एक स्क्रॅबर की मदद से अच्छे से रगड़ें। इसे सूखने दें। 

बेकिंग सोडा के साथ

अब अगले स्टेप में आपको बेकिंग सोडा और गरम पानी के घोल में अपने पैरों को भिगोना है। बाद में पैरों को साफ करके उन पर  लोशन या मॉश्चराइजर लगा लें। 

पानी में डालें पैर

निक्की कुमारी

हर ओकेजन के लिए बेस्ट है आलिया भट्ट का क्लीन गर्ल मेकअप लुक: Alia Bhatt