निक्की कुमारी

Beauty Tips

हर ओकेजन के लिए बेस्ट है आलिया भट्ट का क्लीन गर्ल मेकअप लुक: Alia Makeup

आलिया भट्ट अपने मिनिमल, चमकदार और सटल मेकअप लुक के लिए जानी जाती हैं। आलिया का सिग्नेचर मेकअप 'क्लीन गर्ल मेकअप आप भी ट्राई कर सकती हैं। 

स्किन को अच्छी तरह से एक्सफोलिएट करें। इसके बाद एक वॉटर रिच प्राइमर का उपयोग करें जो आपकी स्किन में आसानी से अवशोषित हो जाए।

प्राइमर से शुरुआत करें

क्लीन गर्ल मेकअप के लिए एक फ्रेश और नेचुरल बेस बहुत ही जरूरी होता है। इससे आपको ग्लोइंग स्किन मिलेगी। भारी मैट फ़ॉर्मूले से बचें और वॉटर बेस फाउडेशन चुनें। 

हाइड्रेटिंग स्किन-फिनिश फाउंडेशन

चेहरे को बेहतर शेप देने के लिए बस अपने चीकबोन्स के बाहरी हिस्से पर हल्के ब्रोंज़र कलर का इस्तेमाल करें। इससे आपको एक बहुत ही शानदार लुक मिलेगा।

कंटूर करें

आलिया का ब्लश लुक काफी पसंद किया जाता है। ब्लश को इस तरह से लगाएं कि जब आप धूप में बाहर हों तो आपकी त्वचा वैसी ही दिखे। इसके लिए टिंट का इस्तेमाल करें। 

ब्लश लगाएं

हाइलाइटिंग और मैटीफाइंग के बिना आपका क्लीन गर्ल मेकअप अधूरा है। ऐसे में अपने फेस के नाक और उसके आसपास के हिस्सों पर हाइलाइटर लगाएं।

हाइलाइट करें

इसके बाद अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आंखों पर मस्कारा अप्लाई करें। मस्कारा आपकी आंखों को वॉल्यूम देगा। किसी भारी मस्कारा को लगाने से बचें। 

मस्कारा लगाए

निक्की कुमारी

परिणीति जैसा ब्राइड्ल लुक पाने के लिए ऐसे करें मेकअप: Parineeti Bridal Makeup