मधु गोयल

Lifestyle

यूज किए हुए टिशू पेपर से भी किए जा सकते हैं ये 5 काम: Reuse Tissue Paper

घर से लेकर बाहर तक टिशू पेपर का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है, ऐसे में इससे काफी वेस्ट पैदा होता है। अब इसे फेंकने की बजाय आप इन तरीकों से करें इस्तेमाल-

अगर आप क्रिएटिव चीजें करना पसंद करते हैं, तो आपको यूज किए हुए टीश्यूज से लैंप बनाना चाहिए। ये देखने में काफी प्यारे लगते हैं। इसे जरूर ट्राई करें। 

DIY लैंप बनाएं

टिशू पेपर से वॉल हैंगिंग बनाकर आप अपने घर की शोभा बढ़ा सकते हैं, इसके साथ ही ये आपके घर का कचरा भी कम हो जाएगा। इसे बनाना भी काफी आसान है। 

वॉल हैंगिंग

आपको जानकर हैरानी हो सकती है, लेकिन आप यूज पेपर को मिट्टी मे दाबकर बेहतरीन खाद तैयार कर सकते हैं। इससे आपके पौधे हरे-भरे हो जाएंगे। 

खाद बनाएं

आप इस्तेमाल किए हुए पेपर की मदद से सुंदर फूल बना सकते हैं। इसमें स्टिक लगाकर आप अपने घर के टेबल या फ्लार वाज में भी सजा सकते हैं। 

पेपर फ्लार्स

अगर आप किसी के बर्थडे पर वॉल डेकोरेशन करना चाहते हैं, तो आप टीश्यू की मदद से नाम लिख सकते हैं। ये बहुत ही प्यारा लगेगा और खास भी दिखेगा। 

बर्थडे नेम डेकोरेशन

अगर आपके पास कोई प्लेन वाज है, तो उस पर टीश्यू और गोंद लगाकर आप उस पर कई तरह के डिजाइन क्रिएट कर सकते हैं। ये बहुत ही खूबसूरत लगेगा।

फ्लावर वाज सजाए

मधु  गोयल

चाय की काली छन्नी को मिनटों में ऐसे करें साफ: Kitchen Hacks