मधु गोयल

Lifestyle

चाय की काली छन्नी को मिनटों में ऐसे करें साफ: Kitchen Hacks

बार-बार चाय बनने के बाद अगर छन्नी की ठीक से सफाई ना की जाए, तो वो काली पड़ने लगती है। ऐसे में इन आसान हैक्स से आप उसकी सफाई कर सकते हैं। 

आपकी चाय की छन्नी जाम हो चुकी है, तो उसे आप गरम पानी में डालकर उबाल सकते हैं। इससे जाल अच्छे से साफ हो जाएगा और कालापन भी दूर होगा। 

गरम पानी में उबालें

चाय की छन्नी को गैस पर रखकर गरम करें। इससे छन्नी पर जमी सारी गंदगी जलकर अलग हो जाएगी। इसके बाद इसे पानी से साफ कर लें। ये बहुत आसान तरीका है। 

जलाकर करें साफ

एक बर्तन में पानी और डिशवॉश का घोल बनाकर उसमें छन्नी को भिगोकर रख दें। इसके बाद इसे स्क्रब की मदद से साफ कर लें। इससे सारे होल साफ हो जाएंगे। 

डिशवॉश से सफाई

बेकिंग सोडा से सफाई के लिए गरम पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें और इससे चाय की छन्नी को साफ कर लें। इसके बाद इसे टूथब्रश की मदद से रगड़ें। 

बेकिंग सोडा

पानी मे विनेगर को मिलाकर उसमें छन्नी को भिगोकर रखें। इसे 3 घंटे के बाद डिशवॉश से रगड़कर साफ कर लें। इससे बिना मेहनत छन्नी नई सी चमकेगी। 

विनेगर से सफाई

एक कप पानी में एक चम्मच ब्लीच डालकर उसमें छन्नी को भिगो दें। इसके बाद इसे डिशवॉश की मदद से अच्छे से साफ करें। इसके बाद पानी में इसे उबाल लें। 

ब्लीच से सफाई

मधु गोयल

पुराने सोफा कवर को फेंके नहीं, बनाएं ये कमाल की चीजें: Hacks