मधु गोयल

Lifestyle

कांच का टेबल हो गया है चिकना, इन टिप्स से 5 मिनट में चमकाएं: Mirror Table

घर की सजावट के लिए लगाए ग्लास टेबल को अगर सही से साफ न किया जाए, तो उस पर ऑयल और चिकनापन आ जाता है। इसे आप 5 मिनट में आसान टिप्स से साफ कर सकते हैं। 

शीशे पर लगे दाग को मिटाने के लिए आप एक स्‍पंज लें। इसमें थोड़ा-सा बेकिंग सोडा डालें। टेबल के शीशे को हल्के हाथों से रगड़ें। इससे आपका टेबल फिर से नए जैसा हो जाएगा। 

बेकिंग सोडा

सबसे पहले कांच के टेबल पर थोड़ा पानी छिड़कें। इसके बाद कोई भी पुराना अखबार लेकर उससे अच्छे से सफाई करें। अखबार सारी गंदगी सोख लेगा और टेबल को नई चमक देगा। 

अखबार से सफाई

कांच के टेबल पर थोड़ा टेलकम पाउडर छिड़ककर उसे कुछ देर के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद कपड़े की मदद से उसे साफ करें। टेबल की सारी गंदगी हटने लगेगी। 

टेलकम पाउडर

एक कप पानी में 2 चम्मच विनेगर मिलाकर घोल तैयार कर लें। अब इससे कांच के टेबल की सफाई करें। आपको बेहतरीन रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे। ये नई चमक देगा। 

विनेगर

एक कप पानी में नींबू का रस मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब इससे अपने टेबल को नई चमक दें। इस घोल से सारे दाग हट जाएंगे। ये काफी आसान हैक है। 

नींबू का रस 

अगर लंबे समय तक शीशे की सफाई ना की जाए, तो जिद्दी चिकनाई जम जाती है। इसे साफ करने के लिए शीशे पर कुछ बूंदे एल्कोहल की छिड़कें और कुछ देर इसे छोड़ने के बाद रगड़कर साफ कर लें। 

एल्कोहल

मधु  गोयल

चाय की काली छन्नी को मिनटों में ऐसे करें साफ: Kitchen Hacks