मधु गोयल

Lifestyle

सफेद कपड़ों में लगे दाग को चुटकियों में ऐसे करें साफ: Easy Hacks

अक्सर कपड़े धोते वक्त कपड़ों का रंग निकल जाता है और दूसरे कपड़ों में लग जाता है। ऐसे में आप कुछ आसान टिप्स की मदद से कपड़ों के दाग को साफ कर सकती हैं। आइए जानें-

सफेद कपड़ों पर अगर कुछ गिर जाए तो उन्‍हें तुरंत गर्म पानी से धोएं। इसके बाद घर आकर गर्म पानी में कुछ देर इसे डुबोकर रख दें। ऐसा करने से जिद्दी दाग-धब्बे नहीं लगेंगे। 

गर्म पानी से सफाई

दाग वाले कपड़े को सुखा लें और उसे 15 मिनट के लिए कच्चे दूध में भिगोएं। इसके बाद इसे ब्रश से रगड़कर साफ कर लें। कपड़े में चमक आ जाएगी। 

कच्चे दूध से सफाई

हाइड्रोजन पेरोक्साइड को दाग पर डालकर रगड़ें और इसे उसी के घोल में भिगो लें। 3 घंटे के बाद कपड़े को रगड़ते हुए गुनगुने पानी से धो लें। दाग साफ हो जाएगा। 

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1-2 चम्मच नींबू का रस मिक्स करें और दाग पर रगड़ें। 40 मिनट के बाद कपड़े को गुनगुने पानी से रगड़कर धो लें। 

नींबू और बेकिंग सोडा

रबिंग एल्कोहल के साथ नींबू मिलाकर दाग पर लगाएं और ब्रश या हाथ से अच्छे से रगड़ें। कुछ देर के लिए इसे दाग पर लगाकर रख दें और फिर पानी से साफ करें।

रबिंग एल्कोहल

नींबू का छोटा टुकड़ा कपड़े के दाग वाले हिस्से पर रगड़ें और इसे 15 मिनट के लिए डिटर्जेंट में भिगो दें। इसके बाद इसे अच्छे से साफ कर लें। दाग आराम से निकल जाएगा। 

नींबू का रस

मधु  गोयल

चाय की काली छन्नी को मिनटों में ऐसे करें साफ: Kitchen Hacks