निक्की कुमारी
Lifestyle
गर्मियों का समय है और एयर कंडीशनर का बिल बहुत ही ज्यादा आता है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान टिप्स की मदद से आप एसी के बिल को कंट्रोल कर सकते हैं।
एसी के साथ पंखा चलाने की आदत को बिल्कुल छोड़ दें। इससे एसी की हवा पंखे की गर्म हवा के साथ घूमने लगती है और कमरा ठंडा होने में बहुत समय लग जाता है। इससे बिजली ज्यादा लगती है।
पंखा बिल्कुल ना चलाएं
एसी के फिल्टर में हवा के साथ-साथ मिट्टी और कचरा भी जाता है। इससे एसी का डक्ट ब्लॉक हो जाता है। इससे कूलिंग में टाइम लगता है। ऐसे में समय-समय पर एसी की सर्विस करवाते रहें।
सर्विस करवाते रहें
16 या 18 डिग्री सेल्सियस में एसी चलाने से कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है, लेकिन इससे बिजली का बिल बढ़ जाता है। ऐसे में एसी चलाते हुए आपको टेम्परेचर का खास ख्याल रखना होगा।
टेम्परेचर का रखें ख्याल
जितनी ज्यादा धूप कमरे के अंदर आएगी एसी को भी उतनी ही मेहनत करनी होगी। बेहतर होगा कि आप अपने कमरे में मोटे पर्दों का इस्तेमाल करें और खिड़की और दरवाजे बंद कर लें।
मोटे पर्दों का इस्तेमाल करें
अगर आप बिजली बिल कम करना चाहते हैं, तो हमेशा एसी का टाइमर सेट करें। कई बार लोग एसी ऑफ करे बिना ही सो जाते हैं और वो चलता ही रह जाता है। इससे बिल बढ़ सकता है।
टाइम सेट करें
AC का इस्तेमाल करते समय बिजली से चलने वाले उपकरण जैसे टीवी, फ्रिज, कंप्यूटर का प्रयोग करने से बचे क्योंकि ये उपकरण बहुत अधिक गर्मी उत्पन्न करते हैं। इससे बिल बढ़ने की संभावना रहती है।
इन उपकरणों को बंद करें
निक्की कुमारी
मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए आजमाएं ये 5 टिप्स: Long Lasting Makeup Tips