निक्की कुमारी

Style

मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए आजमाएं ये 5 टिप्स: Long Lasting Makeup Tips

दोपहर होने तक चेहरे का मेकअप काफी हद तक फेड हो जाता है। अगर आप अपने मेकअप को पूरे दिन टिकाए रखना चाहती हैं, तो आपको हमारे ये 5 टिप्स फॉलो करने चाहिए। 

वेडिंग हो या ऑफिस हर जगह अपने लुक्स का ख्याल रखने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए। इस स्प्रे के इस्तेमाल से मेकअप पूरे दिन एक जैसा बना रहता है। 

मेकअप सेटिंग स्प्र

लुक को फ्लॉलेस बनाने के लिए और लंबे वक्त तक बनाए रखने के लिए प्राइमर लगाएं। प्राइमर मेकअप का जरूरी स्टेप है। इसे लगाने से आपका मेकअप पूरे दिन सेट रहेगा। 

प्राइमर लगाना न भूलें

चेहरे पर जमा होने वाला तेल कई बार मेकअप जल्दी उतरने का कारण बनता है। ऐसे में चेहरे पर जमा एक्सेस ऑयल को कम करने के लिए ब्लॉटिंग पेपर को चेहरे पर लगाए। 

ब्लॉटिंग पेपर आएगा काम

मेकअप को दिन रात एक जैसा टिकाए रखने के लिए आपको पाउडर बेस मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे पसीना कम आता है और मेकअप मेल्ट होने से बचता है। 

पाउडर बेस प्रोडक्ट्स लगाएं

लिपस्टिक को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए लिप्स पर पहले लिप टिंट का इस्तेमाल करें। इसके बाद इस पर लिपस्टिक अप्लाई करें। इससे लिप कलर गहरा होगा और देर तक टिकेगा।

लिप टिंट लगाएं

बहुत बार चेहरे पर दिखने वाले मार्क्स को छुपाने के लिए लोग ज्यादा फांउडेशन लगाने लगते हैं। इससे मेकअप की लेयर्स बन जाएंगी और इसके क्रैक होने की डर बना रहेगा। 

मेकअप लेयर्स से बचें

निक्की कुमारी

कमर तक लंबे होंगे बाल, रोजाना करें ये 5 काम: Long Hair Remedies