प्रतिमा सिंह
मेकअप के ऊपर सनस्क्रीन को फिर से लगाने के लिए सही तरह प्रोडक्ट को चुनना जरूरी है। ऑयली या कॉम्बिनेशन स्किन के लिए SPF 30-40 वाला पाउडर सनस्क्रीन चुनें।
SPF पाउडर का यूज आपकी त्वचा से एक्सट्रा ऑयल निकालता है तो इसके लिए पाउडर सनस्क्रीन बहुत बढ़िया काम करता है। इससे आप पूरे दिन मैट लुक बनाए रख सकते हैं।
SPF स्प्रे अप्लाई करने के लिए बोतल को अच्छी तरह शेक करके अपने चेहरे से 5-6 इंच की दूरी पर रखें। अपनी आंखें-मुंह को बंद करके चेहरे पर ईवन लेयर स्प्रे करें।
अगर आपके पास लिक्विड SPF लगाने का समय नहीं है, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। स्किन ड्राई है, तो SPF स्प्रे त्वचा को नमी प्रदान करेगा और यूवी से बचाएगा।
एसपीएफ लोशन ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए बेस्ट है, जो मेकअप के ऊपर सनस्क्रीन लगाना चाहते हैं। अपने चेहरे पर सनस्क्रीन लोशन लगाने के लिए स्पंज का यूज करें।
एसपीएफ लोशन ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए बेस्ट है, जो मेकअप के ऊपर सनस्क्रीन लगाना चाहते हैं। अपने चेहरे पर सनस्क्रीन लोशन लगाने के लिए स्पंज का यूज करें।
सनस्क्रीन को चेहरे पर रगड़ने से बचें, वरना मेकअप के कुछ हिस्से खराब हो सकते हैं। मेकअप पैची नजर आ रहा है तो कुछ छोटे-मोटे टच-अप करने की ज़रूरत हो सकती है।
प्रतिमा सिंह