Skin Care Tips: दिनभर धूप में रहने से कहीं स्किन न हो जाए डैमेज, ऐसे रखें ध्यान 

प्रतिमा सिंह

_____   

सर्दियों में धूप में बैठने से हमें बॉडी में गर्माहट के अलावा विटामिन-डी भी मिलती है।

ठंड में ज्यादा देर तक धूप लेते रहने से हमें त्वचा संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं।

धूप में बैठने से पहले सनस्क्रीन को चेहरे के साथ-साथ हाथ-पैरों पर लगाना बि न भूलें।

   सनस्क्रीन का इस्तेमाल  

हैट लगाना सूरज की हानिकारक किरणों के प्रभाव से चेहरे को बचाने के लिये बहुत कारगर होता है।

             हैट लगायें

घर के बाहर जाते समय या छत पर धूप सेंकते समय हमेशा फुल स्लीव वाले कपड़े पहनने चाहिए।

     फुल स्लीव कपड़े

रोजाना एक घंटे से ज्यादा देर तक धूप में न रहें क्योंकि इससे आपकी स्किन टैन हो सकती है।

    धूप में ज्यादा देर न रहें 

जो धूप के संपर्क में ज्यादा आते हैं वो आंखों के लिए ब्लैक गॉगल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गॉगल्स का इस्तेमाल

Health: पारिजात के सेवन से जड़ से दूर होंगी ये गंभीर बीमारियां

प्रतिमा सिंह