निक्की कुमारी
beauty
गुलाब जल स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को मॉइस्चराइज करते हैं। इससे आप घर पर ही कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट्स बना सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को धोकर साफ कर लें। अब एक बर्तन में 2-3 कप पानी डालें। धीमी आंच पर इसे पकाने के बाद शीशी में भरकर रख लें। इसे ठंडा करके ही स्टोर करें।
गुलाब जल कैसे बनाएं?
खुद तैयार किए हुए गुलाब जल से आप रोज वाटर फेस पैक बना सकते हैं। गुलाब की पत्तियों को गुलाब में 4 घंटे के लिए भीगो लें। इसके बाद इन पत्तों को पीस कर पैक तैयार कर लें। साथ में इसमें 3 चम्मच शहद मिलाएं।
रोज वाटर फेस पैक
स्किन पोर्स को क्लीन करने और चेहरे पर निखार लाने के लिए आप रोज वाटर टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप घर पर खुद ही बना सकते हैं। इसके लिए गुलाब जल 1 कप फिल्टर पानी और एक पार्ट विच हेजल को मिक्स करें।
रोज वाटर टोनर बनाएं
गुलाब जल से आप घर पर ही मेकअप रिमूवर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए गुलाब जल में 3 बूंद ऑलिव ऑयल या फिर कोकोनट ऑयल मिक्स कर लें। इसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें।
रोज वाटर मेकअप रिमूवर
देसी गुलाब जल को आप फेस सीरम के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए घर पर बने होममेड गुलाब जल को चेहरा साफ करने के बाद सीरम की तरह स्किन पर लगाएं।
रोज वाटर फेस सीरम बनाएं
घर पर बनाए हुए देसी गुलाब जल से आप शॉवर स्प्रे भी तैयार कर सकते हैं। नहाने से पहले आप अपने चेहरे और पूरे शरीर पर गुलाब जल लगाकर मसाज करें और फिर नहाएं। इससे आपकी स्किन भी एक्सफोलिएट होगी और शाइन करेगी।
शॉवर स्प्रे बनाएं
निक्की कुमारी
सोने से पहले करें ये 6 काम, मजबूत और घने होंगे बाल: Night Hair Care Steps